.डेवॉन कॉनवे ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है. चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल तक पहुंचने में उनका काफी योगदान रहा है. कॉनवे ने अब तक 14 इनिंग में 625 रन ठोके है. उनका औसत करीब 52 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 135 से भी ऊपर का. डेवॉन का उच्चतम स्कोर 92 नाबाद का है जो उन्होंने पंजाब के खिलाफ ठोके थे. ( Pic Credit: AP)
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) बेहतरीन फॉर्म में हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने प्रर्दशन से काफी प्रभावित किया है. गायकवाड़ ने इस साल 14 इनिंग्स में 564 रन ठोके हैं. उनका औसत करीब 43 का रहा है. जबकि स्ट्राइक रेट 145 से भी ऊपर का. अब तक वह इस सीजन में 4 फिफ्टी लगा चुके हैं. ( Pic Credit: AP)
शिवम दुबे (Shivam Dube) ने भी इस साल धांसू प्रदर्शन किया है. दुबे इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. शिवम ने इस साल मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए 13 इनिंग में 386 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 52 का रहा है. जबकि स्ट्राइक रेट 158 का. (Pic Credit: Shivam Dube Instagram)
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम इस लिस्ट में होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है. उनके प्रदर्शन से हम सब वाकिफ हैं. जड्डू ने इस साल 15 मैचों में अब तक 19 विकेट लिए हैं. उनकी इकोनॉमी 8 से भी नीचे की रही है. जबकि एवरेज सिर्फ 20 का. जडेजा का फॉर्म फाइनल में गुजरात टाइटंस के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. (Pic Credit: AP)
युवा गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने भी अपने प्रदर्शन से खूब प्रभावित किया है. उन्होंने 15 मैचों में अब तक कुल 21 विकेट झटके. हालांकि, उनकी इकोनॉमी 9 से ज्यादा की रही है. तुषार ने अब तक कुल 52.5 ओवर डाले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 508 रन दिए है. लगभग हर मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने उनका अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया है. Pic Credit: IPL