Video: चोरों को दिया 1-1 लाख और करवाई 45 लाख की चोरी, लेकिन बहन के खेल पर फिरा पानी

Share The News


सौरभ तिवारी, बिलासपुर. हाल ही में शहर में पुलिस ने एक अजीबो गरीब मामले का खुलासा किया. जिसकी कहानी सुनकर सभी लोग हैरान हो गए. मामला तो चोरी का है. चोर पकड़े भी गए लेकिन जब पुलिस ने पूरी वारदात का खुलासा किया तो सबके होश उड़ गए. आपको पूरी वारदात हम क्रमशः बताते हैं. दरअसल कहानी ऐसी है की 21 मई 2023 को अभिषेक नगर में रहने वाली सरोजिनी साहू ने सिविल लाइन थाना आकर रिपोर्ट लिखाया की वह पूरे परिवार के साथ 11 बजे सुबह बबल आइलैंड गई हुई थी. उस दौरान उनके घर पर चोरी हो गई है. ताला तोड़कर आलमारी में रखे नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है.

रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध पंजीबद्व किया गया. पुलिस को खोजबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक नीले रंग के बिना नंबर की बुलेट मोटर सायकल में तीन नकाबकोश आरोपी एक एयर बैग रखे हुए उसलापुर, धुरीपारा, मंगला होते हुये रतनपुर के तरफ भागते हुये दिखाई दिये. जिसके बाद खोजबीन के दौरान ग्राम सेलर एनीकट रोड के पास एक नीले रंग की बुलेट मोटर साइकल दिखाई दी जिसका पीछा करते हुये घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया.

मोटर सायकल में तीन व्यक्ति मिले और उनके बैग की तलाशी लेने पर 25 लाख रुपए नगद एवं सोने चांदी के आभूषण बरामद किया गया. इन चोरों से पूछताछ में जो बात सामने आई वो चौंकाने वाली थी. दरअसल चोरी का यह पूरा प्लान प्रार्थी सरोजिनी साहू की बहन रुकमणी साहू ने ही बनाया था.

रुकमणी ने शिवदीप तिवारी के साथ मिलकर यह प्लान बनाया और फिर चोरी को अंजाम दिया. तीनों चोरों को चोरी के लिए एक-एक लाख रुपए देने का और जेल से छुड़ाने का वादा किया गया. शिवदीप तिवारी और रुकमणी साहू ने अन्य लोगों के साथ इस चोरी को प्लान किया.

हैरानी वाली बात यह थी की प्रार्थी ने पुलिस में सिर्फ 20,000 रुपए चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई थी. वहीं चोरों के पास से कुल रकम लगभग 45,00,000 बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम -शिवदीप तिवारी पिता ओंकार प्रसाद तिवारी उम्र 29 साल निवासी ग्राम नगपुरा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर, सुरज विश्वकर्मा पिता रामाधार विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी ग्राम गिधौरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर, विशु श्रीवास पिता राजकुमार श्रीवासी उम्र 20 साल निवासी गायत्री मंदिर के पास सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर, किशोरी लाल बंजारे पिता जोहन लाल बंजोर उम्र 25 साल निवासी ग्राम गिधौरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर, गजेन्द्र कश्यप पिता दिनेश कश्यप उम्र 30 साल निवासी ग्राम गिधौरी थाना रतपुर जिला बिलासपुर, रूकमणी साहू पति रामलाल साहू उम्र 50 साल निवासी ग्राम लखराम थाना रतनपुर जिला बिलासपुर, समेस कश्यप पिता संतोश कश्यप उम्र 26 साल निवासी ग्राम नेवसा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Crime News


Share The News